Bareilly News : विवाह समारोह में ना बुलाने पर पर मानने लगे रंजिश की घर में घुसकर की मारपीट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

विवाह समारोह में ना बुलाने पर पर मानने लगे रंजिश की घर में घुसकर की मारपीट

 

बरेली  । विवाह समारोह में ना बुलाने पर नाराज दबंगों ने एक महिला और उसके बेटों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव सनईया निवासी जोहरा बानो उसके बेटे मोहम्मद उमर और मोहम्मद अजीम को आज सुबह घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने बताया की कुछ समय पहले जोहरा ने अपने बेटे मोहम्मद उमर का विवाह किया था लेकिन उसने पड़ोस में रहने वाले हसीब और उसके घर वालों को विवाह समारोह में नहीं बुलाया जिससे हसीब और उसके घर वाले जोहरा उसके बेटे से रंजिश मानने लगे और आज सुबह मोहम्मद उमर के साथ हसीब और उसके घर वालों ने गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर उन्होंने मोहम्मद उमर से मारपीट की बचाने पहुंची जोहर बानो और उसके बेटे मोहम्मद अजीम से भी मारपीट की गई जिससे दोनों बेटे और माँ घायल हो गई उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज कर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool