Bareillydarpanindia.com
कैंटर ने मारी टक्कर बेटे की दर्दनाक मौत माता-पिता घायल
बरेली। घर को जाते समय सड़क दुर्घटना में माता-पिता घायल हो गए और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम भेजा टक्कर मारने वाले कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हैं।
जिला बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी मृतक के बाबा अफसर खां ने बताया 32 वर्षीय हसरत अली पत्नी 30 वर्षीय अफसाना साथ में इनका बेटा 5 वर्षीय हैदर अली मोटरसाइकिल से सुबह थाना आंवला क्षेत्र के गांव गुलड़िया अपने फूफा समीर के घर गए थे शाम को वापस आते समय थाना भमोरा क्षेत्र कनकपुर मोड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी हसरत अली की मोटरसाइकिल गिर गई जिसमें 5 वर्षीय हैदर अली की दर्दनाक मौत हो गई हसरत अली और अफसाना दोनों घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हैदर अली के शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।
परिवार में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । परिवार वाले घटना स्थल पहुंचे उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे हैदर अली दो भाई एक बहन थे हैदर अली सबसे छोटा था। टक्कर मारने वाले कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ।
