Bareillydarpanindia.com
सुभाषनगर में राज स्वीट ने खोला द पॉश टेबल रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल का मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने किया उद्घाटन।
बरेली । बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड पर राज स्वीट्स ने खोला द पॉश टेबल रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल इसका उद्घाटन महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने किया साथ में डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी , पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर , साहू राठौर तेली संस्था के जिला अध्यक्ष विजय राठौर , पार्षद नीरज वैश्य, अजय चौहान , पार्षद पति चंद्रपाल राठौर , बी डी सी मेंबर रामबहादुर, कैलाश , शिव मंगल राठौर , गिरीश गुप्ता, रमेश साहू , राकेश साहू , अशोक कुमार गुप्ता , राज स्वीट्स के मालिक राजकुमार साहू उझानी से आए रितिक गुप्ता वैभव गुप्ता आदि मौजूद थे ।
रेस्टोरेंट और उसके साथ बने भव्य पार्टी हॉल का उद्घाटन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर बरेली के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्थान खासतौर से परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि लोग अपने बच्चों और परिवारजनों के साथ यहां आकर सुकून से समय बिता सकें और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकें।
मेयर ने कहा कि बदायूं रोड पर अब तक यह असमंजस रहता था कि लोग अपने परिवार के साथ किस रेस्टोरेंट में जाएं, लेकिन अब यह चिंता खत्म हो गई है। स्मार्ट सिटी बरेली में अब एक स्मार्ट रेस्टोरेंट और पार्टी हॉल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
उन्होंने इस पहल के लिए राज स्वीट के मालिक राजकुमार साहू को बधाई दी और कहा कि बदायूं रोड के निवासियों के लिए यह रेस्टोरेंट एक नई शुरुआत है। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने नए रेस्टोरेंट की सराहना की।
