Bareilly News : साहित्य परिषद ने तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

साहित्य परिषद ने तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना के शौर्य को किया नमन।

बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के तत्वाधान में सीबी गंज स्थित काॅम्पीटेंट पब्लिक स्कूल में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।
इससे पूर्व हुई विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने अदम्य साहस ,शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया और सम्पूर्ण विश्व को यह दिखा दिया कि भारतीय सेना अजेय है। उन्होने कहा कि हम सभी को अपनी सेना पर गर्व है ।

बरेली के जनपदीय अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने और देश के जाबांज सैनिकों के सम्मान में आज साहित्य परिषद द्वारा इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । गोष्ठी के समापन एक तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकाली गई जो आस-पास की कालोनी से होती हुई बापस विद्यालय पहुंची ।

पूरी यात्रा के दौरान भारत माता की जय , वन्देमातरम , भारतीय सेना अजेय रहे, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे गूंजते रहे । इससे पूरा वातावरण देश प्रेम के रंग से सराबोर हो गया । तिरंगा यात्रा में साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, विमलेश कुमार दीक्षित, उमेश गुप्ता, मोहन चंद्र पांडे ,सुमित मिश्रा , विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा , विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या नूतन सिंह, शिक्षक पंकज यादव, एवं जिया उर रहमान तथा बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र/ छात्राएं शामिल रहे । तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र / छात्राओं का जोश देखते ही बनता था ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai