Bareilly News : बारिश से पहले हो नालो की सफाई, तब मिलेगी जलभराव से राहत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

बारिश से पहले हो नालो की सफाई, तब मिलेगी जलभराव से राहत।

बरेली। चौपला स्थित म्युडी के तकिये के पास नाला गन्दी और कूड़े से भरा हुआ है,जलनिकासी का रास्ता साफ़ न होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है, बारिश के दिनों में नाले का पानी कब्रिस्तान के अंदर आ जाता है,यहाँ पर नाले की सफाई मानसून से पहले हो जाये तो लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़ेगा।

इसी तरह बाकरगंज तिकोना मस्जिद के पास का नाला भी गन्दी से भरा हुआ सफाई होना ज़रूरी है,जसौली स्थित टक्कर की पुलिया के नीचे व लाइन पार जलनिकासी का रास्ता साफ़ हो ताकि बारिश के दिनों में बिहारीपुर, सौदागरान, बमनपुरी, मलूकपुर, कुँवरपुर, रेती, जसौली आदि मोहल्ले के लोगो को जलभराव की समस्याओं से जूझना न पड़े।

 

जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम से माँग करते हुए कहा कि मानसून से पहले शहरभर के नालो नालियों की तलिझाड़ साफ सफाई करवाई जाये ताकि जनता को बारिश के दिनों जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai