Bareillydarpanindia.com
शिव हनुमान मंदिर परिसर में अवैध कब्जा ,असामाजिक गतिविधियों के विरोध में अधिकारियों से की शिकायत
बरेली। थाना किला क्षेत्र के सैदपुरिया गली पंजाब पुरा स्थित प्राचीन शिव हनुमान मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में हो रही अवैध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है। समिति का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व मंदिर परिसर में कब्जा जमाकर नशे व गाली-गलौज जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
समिति द्वारा लवलीन कपूर ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन शराब पीना और महिलाओं से अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं हो रही हैं। इन सबके खिलाफ पहले भी थाना किला बरेली में 4 मई को शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि 12 मई को गली चौकी इंचार्ज खुद मौके पर आए थे और उन्होंने नशे की हालत में पाए गए व्यक्तियों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। फिर भी अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के संस्थापक अनिल मुनि ने भी इस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि स्थानीय पुलिस या तो दबाव में है या उदासीनता बरत रही है।
18 मई को फिर से कुछ लोगों द्वारा मंदिर परिसर में आकर शराब का सेवन किया गया और महिलाओं से बदतमीजी की गई। जब पुलिस को बुलाया गया तो उन्होंने आने से इनकार कर दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र की शांति भंग हो रही है और धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डी.जी.पी. लखनऊ, जिलाधिकारी और एसएसपी को भी पत्र भेजकर मंदिर को अवैध कब्जा से मुक्त करने और अभद्रता करने बालों पर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि मंदिर की सुरक्षा और क्षेत्र की शांति बनी रहे। शिकायत करने बालों में रविकांत, सरिता, शिल्पी सक्सेना, सजीव, रवि सक्सेना , बॉबी , प्रकाश , मनोज कुमार, बाबूराम माली, मोहन लाल , राकेश कुमार, संजय कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।
