Bareilly News : एक पिता ने डीआईजी से बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

एक पिता ने डीआईजी से बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

बरेली। जिला शाहजहांपुर थाना खुदागंज के ग्राम दतोनिया निवासी राम आसरे पुत्र गेदन लाल ने डीआईजी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि की उनके पुत्र रंजीत की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी जिसकी रिपोर्ट 3 मई 2025 को थाने में दर्ज करवाई थी पुलिस ने उक्त मामले में निखिल व पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है परंतु अन्य वांछित अभियुक्त सुनील व सिरान्टू अभी भी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं व चेतावनी दे रहे है कि अगर कोर्ट में जाना पड़ा तो अन्य लोगों को भी मार कर जाएँगे।

प्रार्थी ने बताया कि पीड़ित परिवार कई बार थाने व एसएसपी के आफिस में चक्कर काट चुका है वहाँ न्याय न मिलने पर मजबूर होकर न्याय की आस में डीआईजी के पास आया। क्योंकि पूरे परिवार को अभियुक्तों से दहशत बनी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें