Bareillydarpanindia.com
परिजन बोले थाना से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं विवेचक बदलने की मांग की
बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला हरप्यारी की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और अभियुक्तों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उनकी माँ हरप्यारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
हालांकि परिजनों का आरोप है। कि 17 मई से अब तक पुलिस ने अभियुक्तों का चालान नहीं किया न्यायालय में पेश नहीं किया है। उनका कहना है कि मुख्य आरोपी रामपाल थाना बिथरी चैनपुर में ही होमगार्ड के पद पर कार्यरत है, जिस वजह से पुलिस कार्रवाई में लगातार ढिलाई बरती जा रही है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि पुलिस अभियुक्तों से ‘सेटिंग’ कर रही है और हत्या के साक्ष्य तक नष्ट किए जा रहे हैं। मृतका के बेटे अरविंद ने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच कर एसएसपी से मांग की है कि कई बार थाना गए कोई सुनवाई नहीं हुई संबंधित विवेचक से अभियुक्तों का चालान करने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस हमसे उल्टे साक्ष्य खुद ही लाने को कह रही है । प्रार्थी म्रतका के पुत्र अरविंद व परिजनों ने मामले की निष्पक्ष विवेचना किसी उच्च अधिकारी से कराने और जल्द से जल्द आरोपियों का चालान कराने की मांग की है। उनका कहना है कि थाने से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है।
