Bareilly News : फरीदपुर पुलिस ने 1 कुन्टल 70 किलो डोडा चूर्ण के साथ किए दो गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

फरीदपुर पुलिस ने 1 कुन्टल 70 किलो डोडा चूर्ण के साथ किए दो गिरफ्तार

 

बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मुनाजिर पुत्र नन्हेंबख्स निवासी मोहल्ला भूरे खां की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर ,जाकिर पुत्र नन्हे बख्स निवासी मोहल्ला भूरे खां की गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर के कब्जे से 11 प्लास्टिक के भरे हुये कट्टों में मादक पदार्थ (डोडा चूर्ण) बरामद हुआ। मौके पर रखे हुये इलैक्ट्रानिक कान्टे से अलग-अलग बोरे का वजन करने पर एक कट्टे में 16.500 किलोग्राम, दूसरे कट्टे में 15.500 किलोग्राम, तीसरे कट्टे 15.00 किलोग्राम, चौथे कट्टे में 14.600 किलोग्राम, पांचवे कट्टे 15.400 किलोग्राम, छठे कट्टे में 16.500 किलोग्राम, सातवें कट्टे में 15.500 किलोग्राम, आठवें कट्टे में 15.00 किलोग्राम, नौवें कट्टे में 14.00 किलोग्राम दसवें कट्टे में 18.500 किलोग्राम व ग्यारहवें में 13.500 किलोग्राम कुल वजन 170 किलोग्राम (01 कुन्टल 70 किलो) मादक पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार अभि०गण व बरामद माल के आधार पर थाना फरीदपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की गई। बरामद डोडा चूर्ण की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम , उपनिरीक्षक जसवीर ,

उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार , हेड संतोष कुमार , हेका वीरेन्द्र सिंह, हेका अरविन्द कुमार ,

कांस्टेबल नीटू मलिक ,अजय तोमर मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai