Bareilly News : 2 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 मोटर पानी खींचने वाला पम्प बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

2 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 मोटर पानी खींचने वाला पम्प बरामद

 

बरेली। आवेदिका प्रथा देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी ग्राम पुरेनियां थाना क्योलड़िया हाल निवास बिजौरिया मोहल्ला एसएसवी इण्टर कालेज के पास थाना नवाबगंज बरेली ने घर से पानी खीचने वाला पम्प, वूफर, गेहूं व 13 हजार 200 रूपये व कुछ अन्य सामान अभियुक्त द्वारा चोरी कर लेने की सूचना दी। थाना में मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला आदर्शनगर थाना नवाबगंज बरेली पंजीकृत्त किया गया।

पुलिस ने अभियुक्त मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला आदर्शनगर थाना नवाबगंज व प्रकाश में आये अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र हरिशंकर निवासी किराये का मकान मनोहर लाल प्रधान विजौरिया रोह कस्वा व थाना नवाबगंज को एक मोटर पानी खींचने वाला पम्प सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317:2 बीएनएरा की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उनि विवेक कुमार , हेका जयवीर सिंह , कांस्टेबल प्रम्शान्त कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai