Bareilly News : बच्चे को चीज दिलाने के बहाने घर में घुसकर किया महिला से बलात्कार , उसके बाद धमका कर कई बार किया बलात्कार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

बच्चे को चीज दिलाने के बहाने घर में घुसकर किया महिला से बलात्कार , उसके बाद धमका कर कई बार किया बलात्कार 

महिला ने एसएसपी से की शिकायत

 

बरेली। थाना सीबीगंज के नन्दौसी निवासी एक महिला ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और महिला बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है पड़ोस में ही शाहजहांपुर का एक व्यक्ति भी किराए के मकान में रहता है जो 9 अप्रैल को बच्चे को चीज दिलवाने के बहाने घर मे घुसा और जबरन कनपट्टी पर तमंचा रखकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया आरोप है कि इस घटना के बाद लगातार आरोपी मथुरापुर स्थित एक मकान में अक्सर ले जाकर दुष्कर्म करने लगा।

परेशान होकर जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने 16 मई को महिला व बच्चों के साथ मारपीट की व गन्दी गन्दी गालियां दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने लिखित शिकायत थाना सीबीगंज में की है परंतु पुलिस रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है। महिला ने कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool