Bareillydarpanindia.com
कुतुबखाना घण्टाघर की घड़ी काफी समय से खराब , ठीक कराने की मांग
बरेली। बरेली शहर की पहचान और कुतुबखाना चौराह के पास लगी घड़ी जो घंटा घर के नाम से महसूर है काफी समय से खराब पड़ी हुई है पत्रकार ने जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी से पूछा कुतुबखाना पुल के ऊपर से घण्टाघर की घड़ी जो पुल से साफ दिखाई देती है घड़ी खराब है साथ में और लोगों से पूछा तो बताया कि घड़ी काफी समय से खराब है और घण्टे की आवाज़ भी बंद है।
शहर की पहचान है कुतुबखाना घण्टाघर लेकिन पिछले कई महीने से घड़ी खराब है चारो तरह से घड़ी गलत समय बताती है, घड़ी के हर घण्टे बोलने वाली आवाज़ भी बंद है, काफी जिद्दोजहद के बाद 2022 जीर्णोद्धार हुआ था और दो ढाई साल में घड़ी फिर खराब हो गई, आधुनिक युग है यहाँ पर डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों वाली घड़ी लग जाती तो बेहतर होता। लगभग 91 लाख रुपये घण्टाघर के जीर्णोद्धार में खर्च हुए थे,यदि किसी को इसके मेंटिनेंस की व्यवस्था दी जाती तो घड़ी का रखरखाव समय से होता रहता,आज लगभग 5 माह का समय बीतने के बाद भी घड़ी खराब है।
समाजसेवी एवं निदेशक इनर इस्माइल केयर ग्रुप
व लाइफ आर्ट एक्सपर्ट के विशेष कुमार ने कहा कि कुतुबखाना घण्टाघर शहर की एक पहचान है,इस पहचान कायम रखने के लिये घड़ी ठीक हो,कुतुबखाना महादेव पुल बनने से हज़ारो लोगों की निगाह में घड़ी आती है पर समय सही नही बता पाती।कुतुबखाना व्यापारी हाजी जावेद खान और अज़मी शकील सीटू ने कहा कि घड़ी की सुइयाँ उलटी घूमती है घण्टे की आवाज़ भी नही बजती।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने नगर निगम प्रशासन कुतुबखाना घण्टाघर की घड़ी दुरुस्त कराने की मांग की है।
