Bareillydarpanindia.com
सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार।
बरेली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्रांम पर आईडी इरफान व वाजिद के माध्यम से दो युवकों द्वारा कमेंट में पाकिस्तान जिन्दाबाद पोस्ट करने व दूसरे युवक द्वारा धारदार हथियार हाथ में लेकर जुबान काटने की धमकी देने के संबंध में पोस्ट इनके द्वारा की गयी थी। वायरल पोस्ट के कारण लोगों में रोष व्याप्त था तथा उक्त पोस्ट को आरोपियों द्वारा जानबूझकर तनाव पैदा करने के लिये अपनी आईड़ी से पोस्ट कर वायरल किया है। पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रकरण की जांचोपरान्त वाक्यात सही पाये जाने पर थाना बिथरी चैनपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बिथरी चैनपुर के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 24 मई को दो शातिर अभियुक्त वाजिद शाह पुत्र मेसर अली शाह निवासी ग्राम सैदपुर लश्करीगंज थाना बिथरी , इरफान उर्फ अतराज पुत्र मुख्तर शाह निवासी ग्राम सैदपुर लश्करीगंज थाना बिथरी चैनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की निशादेही पर जिन मोबाइल से उक्त पोस्ट व वीडियो वायरल किया गया उक्त मोबाइल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार , निरीक्षक अपराध श्री वेद सिंह , उनि हरेन्द्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल राजेश, आरिफ अली मौजूद थे।
