Bareillydarpanindia.com
ट्रक ने बाइक सवारों को मारी एक की मौत दूसरा घायल
बरेली । थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चकरपुर निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र सुम्मेरी और साथ में गांव का ही राजकुमार पुत्र राम प्रसाद दोनों को आंवला क्षेत्र में ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें सत्यपाल की मौत हो गई राजकुमार घायल हो गया घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया सत्यपाल और राजकुमार मोटरसाइकिल से जिला बदायूं के गांव रफतपुर अपनी बहन के घर गए थे शाम को वापस आते समय आंवला – बदायूं रोड पर आवंला क्षेत्र के मनोना धाम से कुछ दूरी पर ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी सत्यपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई राजकुमार घायल हो गया। घटनास्थल पहुंची आंवला पुलिस ने सत्यपाल के शव को पोस्टमार्टम को भेजा और राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, सत्यपाल पांच बच्चों का पिता था पत्नी जावित्री देवी , परिवार में मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
