Bareillydarpanindia.com
दो बाइकों की भिड़ंत में घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत
बरेली। थाना शाही क्षेत्र के गांव तुरसा पट्टी निवासी 38 वर्षीय सोमपाल पुत्र जय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बताया कि सोमपाल घर से कार से आटामांडा की तरफ काम से गए थे गांव चकदा के पास और कार खराब हो गई सोमपाल ने अपने साडू के बेटे मुंशीलाल को बुलाकर मोटरसाइकिल से मुंशीलाल के साथ कार मिस्त्री को बुलाने जा रहे थे तेज रफ्तार आ रही बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें सोमपाल मुंशीलाल दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया सोमपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुंशी लाल का इलाज चल रहा है, पुलिस ने सोमपाल के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सोमपाल पांच बच्चों का पिता था पत्नी माया देवी परिवार में सभी का रो – रो कर बुरा हाल है।
