Bareilly News : राज्यपाल संतोष गंगवार की पत्नी की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़ , सुरेश खन्ना, डा अरुण, राकेश सचान , समेत तमाम वीआईपी ने दी श्रद्धांजलि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

राज्यपाल संतोष गंगवार की पत्नी की प्रथम पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़ , सुरेश खन्ना, डा अरुण, राकेश सचान , समेत तमाम वीआईपी ने दी श्रद्धांजलि

बरेली। झारखंड प्रांत के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार की पत्नी पूर्व अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सौभाग्यवती गंगवार की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को भारत सेवा ट्रस्ट पर पूरा शहर उमड पड़ा , राज्यपाल के परिवार के सदस्यों एवं निकटतम रिश्तेदारों की उपस्थिति में प्रथम 10 बजे आर्य समाज पद्धति से हवन किया गया उसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

भारत सेवा ट्रस्ट के मुख्य सभागार में हुआ ट्रस्ट के परिसर में इतनी भीड़ रही। की पैर रखने तक को जगह नहीं थी। सुबह से ही बरेली एवं बाहर के लोगों का ताता लगा रहा प्रमुख रूप से केबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना , प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ अरुण कुमार , मंत्री राकेश सचान, पशु चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीसी वर्मा सदस्य विधान परिषद महाराज सिंह एवं बहुरन लाल मौर्य , संतोष सिंह विधायक संजीव अग्रवाल , गुलशन आनंद , रंजना सोलंकी, बरेली मंडल के आसपास के अधिकांश विधायक, सांसद, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सोम पाल शर्मा , अधीर सक्सेना पूरनलाल लोधी रविंद्र सिंह राठौड़ अनिल प्रताप सिंह राना, किशोर कटरु सुभाष वर्मा , देवेश गंगवार अतुल गंगवार जगदीश आर्य गरिमा सिंह पुरुषोत्तम सिंह सत्यदेव गंगवार ,सुभाष गंगवार एसपी ट्रैफिक , एसएमएस ट्रस्ट के अध्यक्ष देव मूर्ति , महापौर डॉ उमेश गौतम, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें