Bareillydarpanindia.com
पिकअप की टक्कर से ईरिक्शा पल्टा, 5 घायल एक की मौत
बरेली । बहेड़ी क्षेत्र में पिकअप ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिसमें ई रिक्शा पलटने से 6 घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान एक की मौत हो गई । पब्लिक ने पिकअप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
परिजनों ने बतायाथाना शीशगढ़ के कस्बा शीशगढ़ के वार्ड 7 निवासी 56 वर्षीय नत्थू लाल पुत्र सोहनलाल रुद्रपुर अपनी बेटी शशि वाला और किरन के घर गया था सोमवार की शाम को वहां से वापस आते समय अपनी बेटी के बच्चे अभिषेक, प्रियांशी, शिवम, अनुराग, आशीष को साथ में लेकर आ रहे थे रुद्रपुर से बस के द्वारा बहेड़ी उतरे थे बहेड़ी से ई रिक्शा के द्वारा घर शीशगढ़ जा रहे थे रास्ते में बहेड़ी क्षेत्र के राजू नगला के पास तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी ई रिक्शा पलट गया जिसमें नत्थू लाल , अभिषेक, प्रियांशी, शिवम, अनुराग, आशीष घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान नत्थू लाल की मौत हो गई और अनुराग की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
