Bareilly News : एक करोड़ की स्मैक के साथ चार अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

एक करोड़ की स्मैक के साथ चार अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर गिरफ्तार

बरेली । थाना इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 996 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब आरोपी एक कार से गोरखपुर जाने की फिराक में थे और इज्जतनगर के कुम्हरा कट के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों से बरामद स्मैक भारी मात्रा में है और यह गिरोह लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था। आरोपियों के पास से 996 ग्राम स्मैक, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक कार थार यूपी 25 बीएक्स 9090 बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ये लोग आसाम से हवाई जहाज के जरिये दिल्ली पहुंचे थे ताकि पुलिस की निगाहों से बच सकें। इसके बाद कार द्वारा गोरखपुर ले जाकर स्मैक की डिलीवरी देनी थी, लेकिन उससे पहले ही बरेली में दबोच लिए गए।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी नशे के काले कारोबार में पहले से लिप्त थे। इनकी पहचान नसरुद्दीन पुत्र समरुद्दीन निवासी ग्राम लभेडा थाना हाफिजगंज बरेली , कलीम अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला बंगसान थाना कटरा जिला शाहजहांपुर, बच्चन पुत्र अनबार निवासी मोहल्ला जिलेजार थाना तिलहर जिला जिला शाहजहांपुर , तस्लीम पुत्र इस्लाम निवासी रमपुरा थाना भोजीपुरा हाल पता बंगसान थाना कटरा जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर ड्रग्स की तस्करी में शामिल हैं और इनका नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ है। इन सभी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की संभावना है।
मुख्य आरोपी नसरुद्दीन पहले जरी-जरदोजी का काम करता था और हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव लभेडा का रहने वाला है। लेकिन लग्जरी जीवन जीने की चाह में उसने अपराध का रास्ता अपनाया और मिजोरम के रास्ते नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। अब यह तस्कर पुलिस की गिरफ्त में है और उसके साथियों समेत पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
इज्जतनगर पुलिस और एसओजी की यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले ड्रग्स नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह , निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा (एसओजी), उनि नवीन कुमार (एसओजी), उनि संजय सिंह , उनि रवेन्द्र सिंह राणा , हेका मोहमम्द कामिल, हेका बिजेन्द्र सिह, हैका सुरेन्द्र, हैका धर्मवीर, हैका धर्मेन्द्र अवस्थी, हैका गगासागर, कांस्टेबल राहुल कुमार मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool