Bareilly News : करगैना में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन से की शिकायत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

करगैना में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा प्रशासन से की शिकायत

बरेली। राष्ट्रीय गरीब शक्ति दल के संगठन प्रवक्ता संजीव सागर ने प्रशासन से शिकायत की है कि ग्राम करगैना स्थित कई सरकारी गाटों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 186 (रकबा 0.250 हेक्टेयर) पर ग्राम की नाली है, जबकि गाटा संख्या 187 (रकबा 0.0230 हेक्टेयर) और 188 (रकबा 0.0220 हेक्टेयर) पर सार्वजनिक रास्ता है। प्रवक्ता का आरोप है कि गांव के ही रहने बालों ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और वहां एक निजी स्कूल का निर्माण कर लिया है। यही नहीं, स्कूल के सामने की सरकारी भूमि पर भी बाउंड्री बनाकर उसे निजी उपयोग में ले लिया गया है। संजीव सागर ने बताया कि इस संबंध में कई बार बातचीत की और शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने उल्टा धमकी दी और कहा कि वह जमीन नहीं छोड़ेंगे। प्रवक्ता संजीव सागर ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए और सरकारी भूमि को पुनः कब्जे में लिया जाए। प्रवक्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजीव सागर, अनिल जाटव, राम बाबू, रवि, सन्तोष, राम औतार, सूरज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai