Bareillydarpanindia.com
किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया धरना प्रदर्शन
बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलों के नेतृत्व में मंडल आयुक्त को किसानों की समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन दिया जिसमे चीनी मिलों पर किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराने, किसानों की मेहनत को देखते हुए गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने, बिजली के निजीकरण पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को उजाडा जा रहा है।
सरकार इसके लिए कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठा रही है, जनपद पीलीभीत में बाघ रिजर्व टाइगर क्षेत्र से निकलकर खेतों में काम करें किसानों पर हमला कर रहे हैं जिससे कई किसान मौत के मुंह में जा चुके हैं उन्होंने वन विभाग पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है किसानों की लागत महंगाई को देखते हुए धान का मूल तीन हजार रुपए प्रति कुंतल किया जाए, नहरों की सफाई न होने के कारण किसानों को भरपूर सिंचाई को पानी नहीं मिल पा रहा है नहरों की सफाई तुरंत की जाए, मंडल की समस्त साधन समितियो पर डीएपी एन पी के , प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है ।
मंडल के प्रत्येक जिले में सर्वे कराकर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुलभ शौचालय की सुविधा प्रदान की जाए, मंडी समिति में किसानों को ठहरने का लाभ नहीं मिल पा रहा है इंडिया मार्का का जो हैंडपंप है खराब पड़े हैं तुरंत इसकी मरम्मत की जाए गर्मी के मौसम में किसानों को पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू की जाए।
प्रदर्शन के दौरान चौधरी शिशुपाल सिंह , चौधरी सोमवीर सिंह , वेद प्रकाश शर्मा , सतविंदर सिंह काहलों, विजेंद्र सिंह यादव, रामा शंकर शंखधार, अनिल सिंह यादव , गुरदीप सिंह , दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
