Bareilly News : फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

फर्जी दरोगा बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार।

बरेली दर्पण।  बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का उप-निरीक्षक बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग जितेंद्र सिंह खैरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 27 मई 2025 को फरीदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई। जितेंद्र सिंह खैरा, जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को झांसे में लेता था, पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, एक फर्जी नेम प्लेट, यूक्रेन की फर्जी नागरिकता का प्रमाण पत्र और पुलिस फ्लैशर व हूटर लगी एक सफेद महिंद्रा एक्सयूवी-500 (UP14BQ-0004) बरामद की गई है।

थाना फरीदपुर में पंजीकृत मुकदमा के तहत जितेंद्र सिंह खैरा पुत्र हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पहले ही भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा में मामला दर्ज था, जिसे और धाराओं को बढ़ाकर जोड़ दिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि 26 मई 2025 को दलवीर सिंह नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने जुलाई 2024 में जॉब पर भेजने के नाम पर उससे और अन्य लोगों से 15-20 लाख रुपये वसूले और उनके जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रख लिए। जब पैसे और दस्तावेज वापस मांगे गए तो आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर धमकाया और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। वह पुलिस जैसी वर्दी, हूटर और फ्लैशर वाली गाड़ी का उपयोग कर लोगों को भ्रमित कर रहा था।
पूछताछ में जितेंद्र ने स्वीकार किया कि वह टैक्स चोरी और ठगी के इरादे से फर्जी पुलिस पहचान का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि इस केस में एक अन्य वांछित अभियुक्त गुरलाल संधू, निवासी भटिंडा (पंजाब) की तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक लवकेश तंवर, उपनिरीक्षक उज्जवल सिंह और कांस्टेबल उदयवीर सिंह शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें