Bareillydarpanindia.com
डीएम ने मरीजों की लाइन में खड़े होकर किया जिला अस्पताल का गोपनीय निरीक्षण, मचा हड़कंप
बरेली। जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ सुबह जिला अस्पताल का गोपनीय निरीक्षण करने पहुंच गए। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी ने मरीजों की लाइन में खड़े होकर किया जिला अस्पताल का गोपनीय निरीक्षण। मिली कई कमियां। जिला अस्पताल में मच गया हड़कंप।
जिलाधिकारी ने मरीजों से बात की समस्याएं सुनीं।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज अपनी प्रशासनिक टीम के साथ जिला अस्पताल का गोपनीय निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने पर्चा काउंटर पर लगी भीड़ को देखकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबी लाइन में मरीजों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए दवा वितरण कक्ष में जाकर उन्होंने भी लंबी लाइन को देखा कहा की व्यवस्थाएं दुरुस्त होना चाहिए जल्द से जल्द मरीज को दवा मिले ताकि वह समय से अपने घर जाए और दवा का इस्तेमाल करें लंबी भीड़ नहीं होना चाहिए , अल्ट्रासाउंड को लेकर मरीजों के लम्बा समय दिया जा रहा है उसको ठीक कराया जाएगा।
डीएम ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया ओपीडी में सभी डॉक्टर बैठे मिले उन्होंने कहा कि डॉक्टर के जो दिन निर्धारित है उसकी नेम प्लेट बाहर लगना चाहिए जांच में भी कोई समय नहीं लगना चाहिए बहुत जल्दी हम एक बड़ी मीटिंग करने जा रहे जिस तरह दिल्ली और गाजियाबाद के अस्पताल में व्यवस्था है वैसी व्यवस्था बरेली के अस्पताल में भी होना चाहिए 300 बेड का में निरीक्षण किया और उसमें पीपीपी मॉडल के आधार पर उसको चलाया जाएगा जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदानों को बैठने की भी संबंधित व्यवस्था की जानी चाहिए इमरजेंसी में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर से मरीजों को जाना चाहिए मैंने उसके लिए निर्देश दे दिया है। जिला महिला अस्पताल में कुछ कमियां मिली हैं उसको सुधारने के लिया आदेश दे दिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने कहा की व्यवस्थाएं ठीक है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की जानी चाहिए।
