BAREILLY
पंजाबी महासभा की विधवा पेंशन योजना को 10 वर्ष पूर्ण, 120 महिलाओं को मिल रही सहायता
बरेली। पंजाबी महासभा द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना ने मंगलवार को 10 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 120 महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विमल भारद्वाज उपस्थित रहे।
डॉ. भारद्वाज ने पंजाबी महासभा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने योग, डायबिटीज नियंत्रण, हृदय रोगों से बचाव और संतुलित जीवनशैली व खानपान पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद ने कहा कि इस पेंशन योजना का विस्तार किया जाएगा और इसके लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग अपेक्षित है। उपस्थित लोगों ने इस पुनीत कार्य में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सतीश सक्सेना ‘मामा’ ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी और समाज सेवा में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नगर महामंत्री देवराज चंडोक, जिला महामंत्री जतिन भाटिया, मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा, तरुण साहनी, मन्नू बक्शी, संजीव आनंद, संजीव गुलाटी, म. दुआ, संजीव सोई, नगर अध्यक्ष हरजीत सिंह जोहर, शिव मक्कड़, राम अरोड़ा, सोनू अरोड़ा सहित अनेक पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
