BAREILLY
उर्स-ए-रज़वी को लेकर ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने बिजली,पानी,साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
बरेली। 18 से 20 अगस्त तक होने वाले 107वें उर्स-ए-रज़वी व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियों को लेकर ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने जिला प्रशासन से सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा कादरी के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव इमरान रज़ा बरकाती के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
कमेटी ने कहा कि इस मौके पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन बरेली शरीफ पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे व बस स्टेशनों से दरगाह और उर्स स्थलों तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। निर्माणाधीन स्थानों पर विशेष ध्यान, सड़कों की मरम्मत, जलभराव रोकने, पेयजल, अस्थायी शौचालय, मेडिकल कैंप और स्ट्रीट लाइट जैसी व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त कर दी जाएं।
ज्ञापन में बिजली सप्लाई की निरंतरता, जर्जर ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, खराब हैंडपंपों की सुधार, पानी के टैंकर, रूट डायवर्जन प्लान, यातायात नियंत्रण और जिला अस्पताल में अतिरिक्त बेड व स्वास्थ्यकर्मी तैनात करने की मांग भी की गई।
इसके अलावा, मथुरापुर और काकर टोला स्थित खानकाहे अमीन-ए-शरीअत में भी उर्स के दौरान बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। कमेटी ने परिवहन निगम से विशेष बस सेवाएं चलाने का आग्रह किया, ताकि जायरीन को आवागमन में दिक्कत न हो और निगम को भी लाभ मिले।
मौलाना अदनान रज़ा कादरी ने कहा कि प्रशासन यदि चाहे तो आरएसी हर संभव सहयोग देने को तैयार है, ताकि उर्स के दौरान सभी जायरीन को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके।
ज्ञापन देने बालो में हाफिज इमरान रज़ा,अब्दुल लतीफ कुरैशी,राजू बाबा,मुजफ्फर अली,मोहम्मद जुनैद,हाफिज सलीम रज़ा,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,हनीफ अज़हरी,राशिद रज़ा खान,सईद सिब्तेनी,रेहान यार खान,मौलाना बाबू उद्दीन,मौलाना सय्यद सफदर रज़ा,मौलाना सय्यद तौकीर रजा,मौलाना रफी रज़ा,मौलाना लियाकत हुसैन,मौलाना आकिब रज़ा,मौलाना अब्दुल हलीम रज़ा,मौलाना तालिब रज़ा,मौलाना नफीस रज़ा,मौलाना रिज़वान रज़ा,मौलाना इस्लाम बरकाती,हाफिज उबैद रज़ा,सय्यद रिज़वान रज़ा,शाहनवाज रज़ा,मोहम्मद चांद,मोहम्मद यूसुफ,अमुक रज़ा,गुल हसन,काशिफ रज़ा,फुरकान रज़ा,इरशाद रज़ा,साहिल रज़ा,यूसुफ रज़ा,मोहम्मद अहमद,उवैस खान,मोहम्मद आसिफ,हाकिम रियाज़ अहमद,अबूजर खान,मोहम्मद वसीम,इमरान वारसी,तंजीम रज़ा, मोहम्मद ताहिर, इश्तियाक अहमद,अनवर हुसैन,आकिब रज़ा, मोहम्मद अनस, इम्तियाज अहमद,मोहम्मद नफीस,रिजवान रज़वी,तौकीर रज़ा,जीशान रज़ा,सय्यद अमन अली,फ़राज़ रज़ा,गुलफाम रज़ा,आजम रज़ा,सरताज रज़ा,मुशाहिद रज़ा,अफजल रज़ा,गुलाम गौस,आरिफ हुसैन,जलाल उद्दीन,दिलशाद रज़ा,मोहम्मद गनी,फैजान रज़ा,मोहम्मद आशिक,मोहम्मद फाइक,मोहम्मद इरफान,बाबू उद्दीन, नसरुद्दीन,जहूर अहमद,मोहम्मद यासीन,कल्लू,अहमद नबी, मोहम्मद इकबाल,पप्पू, मोहम्मद सलीम, फ़िरासत अली, मोहम्मद ताहिर,अफजल अली,हबीब अली,हुजूर अहमद,शहाबुद्दीन रज़ा,आरिफ रज़ा, तौफीक रज़ा, फईम रज़ा,ज़ुबैर रज़ा,चांद रज़ा, सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहें
