Bareilly News: पति से जान का खतरा, एसएसपी से की शिकायत…एफआईआर दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना प्रेम नगर के भूड़ निवासी मनी सक्सेना पुत्री अनिल कुमार सक्सेना ने थाना इज्जत नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें यह बताया गया कि उसके पति मनमोहन सक्सेना निवासी कृष्ण नगर ने उसकी मां की हत्या कर दी थी जिसे न्यायालय में मुकदमा विचार अधीन है। एक धारा 138 पास्को एक्ट का मुकदमा भी मनमोहन के खिलाफ न्यायालय में मनीष सक्सेना द्वारा किया गया है। जो की अंतिम चरण में है और जिसका जजमेंट आने वाला है।

मनीष सक्सेना ने बताया कि वह अपनी फ्रेंड ज्योति से मिलने कृष्णा नगर गई थी तो वहीं पर मनमोहन अपने दोस्त दाने सक्सेना के साथ मिला और देखते ही मेरे पर कहीं थप्पड़ मारे और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकाते हुए कहा कि मेरा साथ तेरी भाभी चंचल दे रही है अब मुझे कोई डर की जरूरत नहीं है उसी ने मुझे बाहर कराया है तो जल्दी से अपना मुकदमा वापस ले ले नहीं तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। घबराई हुई मनी सक्सेना ने इसकी शिकायत थाना इज्जत नगर में की तो वहां पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मनी को यह डर है कि कहीं उसका पति मनमोहन उसकी हत्या न कर दे उसने एसएसपी से शिकायत की है कि मामले की जांच करा कर मनमोहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें