Bareilly News: नगर आयुक्त ने इस्लामिया मैदान का निरीक्षण कर तैयारियां परखी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। नगर आयुक्त ने गुरुवार को आला हज़रत उर्स को लेकर इस्लामिया मैदान का दौरा कर उर्स की तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने बारिश के कारण मैदान में कीचड़ की स्थिति बताते हुए मिट्टी डालने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कई जगह सड़कों पर गड्ढे अब तक न भरने और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत पर भी जोर दिया।

कमेटी ने नगर निगम से अनुरोध किया कि सभी आवश्यक कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि 17 अगस्त तक सारी तैयारियां पूरी हो सकें। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी और दरगाह कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool