बरेली। मोबाइल को लेकर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर बड़ी बहन ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी परिजनों ने बताया लड़की सोनी मोबाइल चला रही थी। उसी दौरान उसकी छोटी बहन आ गई उसने मोबाइल छीन लिया। इस बात को लेकर दोनों बहनों में झगड़ा हो गया । सोनी ने गुस्सा में टॉयलेट के अंदर गई उसमें रखा टॉयलेट साफ करने हार्पिक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार बालों ने उसे बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। उसके बाद डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
