Bareilly News: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू (टिकैत) का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों की जमीनी समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

जिलाध्यक्ष चौधरी सोमवीर ने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि किसान आज भी कड़ी मेहनत के बावजूद न तो अच्छी गुणवत्ता की खाद-बीज मिल पा रहा है इफ्को की खाद्य नकली आ रही है जिससे किसानों की फसल खराब हो रही हैं और न ही फसल की रक्षा की कोई व्यवस्था की गई है। आवारा पशु , नीलगायों और जंगली जानवरों द्वारा फसल खराब हो रही हैं , जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

ज्ञापन में मांग की गई कि इन छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। पशुओं को गौशाला भेजा जाए । जानवरों से ग्रामीणों की मौत हो रही हैं, जिले के कई मिलों ने पिछले वर्ष का गन्ना का भुगतान नहीं किया है बहेड़ी गन्ना मिल , नवाबगंज गन्ना मिल ,सेमी खेड़ा गन्ना मिल ने किसानों का भुगतान नहीं किया है बिजाई के समय किसानों को एन पी के खाद्य और डी ए पी भरपूर मात्रा में किसानों को मिले , ब्लाक ,तहसील, थानों के अंदर बगैर रिश्वत को कोई कार्य नहीं होता । किसानों को बिजली भरपूर मिले , नकली दवाइयां नकली खाद्य गली गली में बिना लाइसेंस के दुकान खोल रखी है प्रत्येक दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की जाए।

फसल बीमा एजेंट मौके पर पहुंचकर वास्तविक नुकसान का आकलन करें, ताकि किसानों को समय पर और सही मुआवजा मिल सके। ज्ञापन देने बालो में चौधरी सोमवीर सिंह , काशिफ रज़ा, चौधरी प्रदीप सिंह , सुनील यादव , ठाकुर अरविंद सिंह ,सोमवंशी, चौधरी अजीत सिंह , विजय पाल सिंह, चौधरी शिशुपाल सिंह , वीर बहादुर, चौधरी विजय पाल सिंह, चौधरी हरवीर सिंह , कुलवीर सिंह राठी , हीरा लाल, पंकज कुमार शर्मा , फतेह चंद, मदन लाल गंगवार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें