Bareilly News: सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से दरगाह शरीफ पर चादरकी पेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ (रह०अलै०) के 107वें तीन दिवसीय उर्स के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर अपना संदेश भेजा। अखिलेश यादव ने अपने संदेश में कहा कि “आला हज़रत ने पूरी जिंदगी इंसानियत, अमन और भाईचारे का पैग़ाम दिया। उनकी शिक्षा आज भी हमें सच्चाई, मोहब्बत और एकता की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। हम सबका फर्ज़ है कि उनके बताए रास्ते पर चलकर गंगा-जमुनी तहज़ीब को और मजबूत करें।”

उनके निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल दरगाह पहुँचा और चादर पेश की। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान, जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप एवं महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी,पूर्व मंत्री भगवत शरन गंगवार के अलावा अखलाक अहमद अंसारी,जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव,प्रो नसीम अख्तर, डॉ अनीस बेग,मुस्ताक अहमद,महानगर उपाध्यक्ष खालिद खा,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,राजेश मौर्य, रमीज हासमी,जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, असलम खान,पार्षद आरिफ करेशी,पार्षद रहीस मिया, पार्षद इकबाल बिल्डर, अब्बासी ,मोहित भारद्वाज, बिलाल बेगअवदुला अखलाक अंसारी,मोहसिन अहमद, संजीव कश्यप,डॉ चांद मिया नाजिम करेशी,रेहान खान,ये लोग भी शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool