किला पुलिस ने गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को मुठभेड़ में दबोचा, असलाह व गोमांस बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

किला पुलिस ने गोकशी करने वाले चार अभियुक्तों को मुठभेड़ में दबोचा, असलाह व गोमांस बरामद

बरेली। थाना किला पुलिस ने गोकशी करने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दो अभियुक्त व एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह, कारतूस और करीब 50 किलो गोमांस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, बाकरगंज नदी किनारे गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर थाना किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक किला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। इसी दौरान अपराधियों से मुठभेड़ हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वीरेन्द्र यादव पुत्र रामभरोसे प्राचीन भैरो मंदिर सराय तल्फी थाना सी बी गंज,
शमशुद्दीन उर्फ भूरा निवासी बाकरगंज किला , मुमताज उर्फ सलमान मोहल्ला हुसैन बाग किला , मोहसीन हुसैन बाग किला को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में मुमताज व मोहसीन को गोली लगी, जबकि पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार भी घायल हुए।
फरार आरोपियों में अकील उर्फ पोली, अफजाल मंसूरी उर्फ बबुए, मोबीन और जमीर शामिल हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इनके पास से 4 तमंचे (315 बोर), 7 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, 7 छुरे, रस्सी, लकड़ी का पटला तथा करीब 50 किलो गोमांस शामिल है।
घटना के सम्बन्ध में थाना किला में गोकशी निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें