BAREILLY
कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर भारत में रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाओं को किया गिरफ्तार
बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी भारतीय पहचान पत्रों व कूटरचित पासपोर्ट बनवाकर लंबे समय से भारत में रह रही थीं। पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बोर्डिंग पास व अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद इन पर धारा 120बी भादवि की बढ़ोत्तरी भी की गई है। गिरफ्तार महिलाओं में मुनारा बी पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू, मूल निवासी ग्राम सीकरी, थाना बैनापुलपोर्ट, जिला जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश), वर्तमान निवासी मौलानगर, थाना प्रेमनगर, सायरा बानो पत्नी ताजुद्दीन, निवासी मोहल्ला बाजार, थाना हाफिजगंज, बरेली, मूल निवासी जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश), तसलीमा पत्नी शमशाद अहमद, निवासी मोहल्ला बाजार, थाना हाफिजगंज, बरेली, मूल निवासी जेस्सोर, खुलना (बांग्लादेश) की है। पूछताछ में मुनारा बी ने कबूल किया कि उसने फर्जी पहचान के आधार पर कई भारतीय पासपोर्ट बनवाए और पिछले 12 वर्षों में बांग्लादेश व दुबई समेत कई बार विदेश यात्राएं कीं।
सायरा बानो ने बताया कि उसने अपनी बहन मुनारा बी की विदेश यात्रा के लिए कूटरचित पासपोर्ट बनवाने में मदद की। तसलीमा ने भी स्वीकार किया कि उसने मुनारा बी को फर्जी दस्तावेज़ बनाने में सहयोग किया। इनके पास से मूल पासपोर्ट नाम मुनारा बी ,
पैन कार्ड, वोटर आईडी व आधार कार्ड की प्रतियां , बोर्डिंग पास व विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज , कई होटल विजिटिंग कार्ड , 150 रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रेमनगर , उनि राजीव कुमार शर्मा , मनि आरती चौधरी , कांस्टेबल विष्णु , महिला कांस्टेबल स्वेता मौजूद थी। थाना प्रेमनगर पुलिस गिरफ्तार तीनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस इनके नेटवर्क व संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।
