Bareilly News: संदिग्धावस्था में ईको चालक की मौत, शमशान भूमि के पास पड़ा मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना नवाबगंज नगर के शमशान स्थल पर सुबह सवेरे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई । शव के पास ही कुछ रुपये , शराब के पौवे व ताश व विजिटिंग कार्ड भी पड़े पाए गए । शव के सीने पर पांव के जूते के निशान के अलावा कही कोई चोट नहीं पाई गई ।

शव की शिनाख्त चाणक्यपुरी वासी बालकराम प्रजापति के पुत्र मुनीश कुमार ( 42 ) के रूप में हुई है। वह ईको चालक था ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए भेज दिया । वहीं फारेंसिक टीम ने भी पहुंच कर मौका मुआयना कर जांच की थी । मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि बीती शाम किसी का फोन आने पर वह बिना शर्ट पहने ही घर से अचानक चला गया और उसके बाद घर वापस नहीं लौटा ।

सुबह पुलिस ने ही उसका शव पड़ा होने की सूचना दी जिस पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी ममता , मा शान्ती देवी व तीन पुत्र कार्तिक 6, शिवम 4 व पवन 2 वर्ष हैं। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक जिस टुक्टुक पर बैठकर गया था उससे पूंछतांछ की गई तो उसने बताया कि वह शराब के नशे में धुत था और बरखन चौराहे पर ही उतर गया था ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai