Bareilly News: किसानों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन, चौपला पुल की खामियों को दूर करने और सिंचाई परियोजना शीघ्र शुरू करने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। किसान एकता संघ के बैनर तले किसानों ने सोमवार को चौपला ओवरब्रिज की खामियों और बरेली-बदायूं सिंचाई परियोजना को शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। किसानों के नेता डॉक्टर रवि नागर ने कहा कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर प्रशासन व ठेकेदार की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।

इनका कहना है कि चौपला ओवरब्रिज पर मात्र तीन माह पूर्व ही सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन पुल के बीचों-बीच जोड़ों के पास गहरी नालियां बना दी गईं। इन गड्ढों के कारण हल्के वाहनों को पार करने में परेशानी होती है और भारी वाहन गुजरने पर पुल को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है। इससे आए दिन जाम की स्थिति भी रहती है। किसान एकता संघ ने मांग की कि तत्काल ओवरब्रिज की मरम्मत कराई जाए और दोषी ठेकेदार या निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हो।

सिंचाई परियोजना को मिले रफ्तार
डॉक्टर रवि नागर ने बरेली-बदायूं सिंचाई परियोजना को लेकर भी अपनी मांगें दोहराईं। किसानों ने कहा कि इस योजना को लेकर वे पिछले एक वर्ष से आंदोलनरत हैं और जिला प्रशासन के सहयोग से इसमें सकारात्मक प्रगति भी हुई है। किसान एकता संघ ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नीरज कुमार लांबा का आभार जताते हुए परियोजना को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।

300 बेड अस्पताल पर जताई चिंता
किसानों ने 300 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आंदोलन और प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली को मेडिकल हब बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे प्राइवेट संस्थानों को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने की बातें सामने आ रही हैं। किसान नेताओं का कहना है कि यह निर्णय गरीबों, मजदूरों और किसानों के हितों के विपरीत है। उन्होंने मांग की कि यदि पीपीपी मॉडल अपनाया भी जाए तो गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं पूर्ववत मिलनी चाहिए।

खाद वितरण की समस्या
धान सीजन के दौरान खाद की कमी का मुद्दा भी किसानों ने उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान एकता संघ ने प्रशासन से मांग की कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान किसान एकता संघ के पदाधिकारियों में पंडित राजेश शर्मा, डॉ. कुलदीप, श्यामपाल गुर्जर, डॉ. रवि नागर सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें