बरेली। थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव मोहरिया निवासी ग्रामीण अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र बांकेलाल को सांप ने पैर में काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अनिल कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया बांस मंडी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर तैनात है। घर से सुबह 7:00 बजे खेत पर धान की फसल देखने गए थे वहीं पर मोटरसाइकिल के पास खड़े होकर मोबाइल में भजन सुन रहे थे इसी दौरान सांप ने आकर पैर में काट लिया। अनिल कुमार श्रीवास्तव मोटरसाइकिल से तुरंत घर पहुंचे उन्होंन घर वालों को बताया। परिवार वालों ने अनिल श्रीवास्तव को आंवला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया अनिल श्रीवास्तव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
