Bareilly News: युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती का पीछा कर छेड़खानी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का वीडियो सामने आया, जिसमें वे हाथ जोड़कर पछतावा जताते हुए माफी मांगते दिख रहे हैं। दोनों ने कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई और अब दोबारा ऐसा कभी नहीं करेंगे।

पिता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
पीड़िता के पिता ने थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई थी कि बाइक सवार दो युवक उनकी बेटी का पीछा कर छेड़खानी कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो विशेष टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

बाइक से पीछा कर की थी छेड़खानी
जांच में पता चला कि आरोपी बदायूं जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आसिफ और शोएब हैं। दोनों ने बाइक से युवती का पीछा कर रास्ते में छेड़छाड़ की। पुलिस ने बाइक को ट्रेस कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।

कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

समाज के लिए चेतावनी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं से छेड़खानी या उत्पीड़न करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना से स्पष्ट संदेश गया है कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का अंजाम जेल की सलाखों के पीछे ही होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें