Bareilly News: ट्रक से गिरने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। ट्रक में भूसा भरते समय ट्रक ड्राइवर ने ट्रक बैक किया। इस दौरान मजदूर ट्रक से नीचे गिर गया। घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव ललौडी खेड़ा निवासी 33 वर्षीय जागन लाल मजदूरी करता था। जागन लाल गांव वालों के साथ मध्य प्रदेश के कटनी में मजदूरी करने के लिए गया था 16 अगस्त को जागन लाल सीडी के द्वारा ट्रक में भूसा भर रहा था।

इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को पीछे बैक कर दिया जागन लाल सीड़ी पर चढ़ा हुआ था सीड़ी टूट गई और जागन लाल सीड़ी से नीचे गिर गए जिसमें जागन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मध्यप्रदेश में भर्ती कराया। परिवार वाले घायल को लेकर बरेली आए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान 26 अगस्त शाम को मौत हो गई। जागन लाल पत्नी सोनी देवी और चार बच्चों को छोड़ गया परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai