पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया आभूषण और हथियार बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल चार शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, 3700 रुपये नकद, मोबाइल फोन, बिना नंबर की बाइक, दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 1 दिसंबर को शाही थाना क्षेत्र निवासी सर्राफ सुभाष रस्तोगी से नगरिया साप्ताहिक बाजार से लौटते समय ग्राम जिया नगला के पास मारपीट कर जेवरात व 27 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इस मामले में थाना शेरगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

15 दिसंबर की सुबह ग्राम रम्पुरा के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरीशपाल उर्फ गड्डू और लालता प्रसाद उर्फ नन्हकू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीन अन्य बदमाशों के नाम सामने आए। उनकी तलाश में चेकिंग के दौरान पनवड़िया पुल के पास फिर मुठभेड़ हुई, जिसमें धर्मेन्द्र और चन्द्रप्रकाश घायल अवस्था में पकड़े गए। चारों अभियुक्तों ने लूट की घटना स्वीकार की है। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें