दलित की पट्टे की जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, डीएम से की शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा निवासी रामवीर जाटव ने दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत जिला अधिकारी से की हैं। प्रार्थी रामवीर ने बताया कि उसकी जमीन गाटा संख्या 426/1 रकंवा 0. 202 हे० स्थित ग्राम कुड्डा तहसील आंवला में है यह जमीन रामवीर जाटव को पट्टे में मिली हैं रामवीर पर और कई जमीन नहीं है बहुत ही गरीब हैं मजदूरी करने बाहर चला गया था। 8 दिसंबर को जब गांव में वापस आया तो देखा मदन लाल, विमल साथ में अन्य बल्लियां थाना भमोरा के रहने वाले मेरी पट्टे की जमीन पर इन लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया अवैध कब्जा हटाने को कहा गाली गलौज करने लगे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित को जान का खतरा है पीड़ित रामवीर जाटव ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग और कब्जा दिलाने की मांग की।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool