बरेली दर्पण INDIA
सावन में सौहार्द: उस्मान और मुन्ना के डीजे की धुन पर थिरकेंगे भोले के भक्त, कांवड़ियों ने किए बुक
बरेली जिले में पिछली बार की तरह इस बार भी कुछ कांवड़ियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के डीजे बुक कराए हैं। कांवड़िये इनके डीजे कांवड़ के साथ लेकर जाएंगे।

बरेली में नेताओं के सियासी बयान और मजहबी तकरीरों के बीच देहात इलाकों में सौहार्द की बयार बह रही है। कस्बों से गांव तक अधिकतर डीजे मुस्लिम समुदाय के लोगों के हैं। हर बार की तरह इनके ही साथ कांवड़िये कांवड़ लेकर जाएंगे। अगले सोमवार के लिए अभी से डीजे बुक कर लिए गए हैं।
हाफिजगंज निवासी डीजे संचालक सईद अहमद बताते हैं। कि पहला सोमवार शुरू होते ही उन्हें हर साल की तरह कांवड़ यात्रा में अतिरिक्त कमाई की आस बढ़ गई है। बताया कि करीब तीन माह तक हिंदू समुदाय में शादियां नहीं होंगी। देवोत्थान एकादशी तक उनका कारोबार इसी तरह के आयोजनों के भरोसे है।
पहले सोमवार को लेकर खास तैयारी नहीं थी, पर दूसरे सोमवार के लिहाज से कांवड़ियों में खासा उत्साह है। उनका डीजे काशी धर्मपुर गांव के शिवभक्तों ने बुक किया है। वह उसे शुक्रवार या शनिवार को लेकर बदायूं के कछला घाट जाएंगे। वहां से सोमवार को वापस आकर जलाभिषेक करेंगे।
पिछले सावन में हुआ था दोहरा फायदा
उस्मान ने बताया कि उनकी हाफिजगंज के फूलबाग मोहल्ला में डीजे साउंड की दुकान है। दो दिन पहले गांव बमनपुरी नवदिया निवासी रविंद्र ने दूसरे सोमवार को कछला गंगा घाट के लिए उनके डीजे की तीन दिन की बुकिंग की है।
उनका कहना है कि पिछले साल दो माह के सावन में आठ सोमवार थे तो शिवभक्तों की वजह से उनका दोगुना लाभ हुआ था। इस बार भी उन्हें अच्छी कमाई की उम्मीद है। इरफान साउंड सार्विस के मालिक इरफान का कहना है कि रविवार को उन्होंने भी कांवड़ में डीजे की बुकिंग कर ली है।
बाहर के डीजे कर रहे नुकसान, पर बुकिंग फुल
आंवला निवासी डीजे संचालक मुन्ना मंसूरी ने बताया कि बहजोई, रुद्रपुर, सितारगंज आदि स्थानों के बड़े डीजे अब स्थानीय कांवड़ यात्री भी मंगाने लगे हैं। इससे उनके धंधे पर असर पड़ा है। बड़े डीजे सड़क पर ज्यादा जगह घेरकर चलते हैं.
और कानफोड़ू आवाज निकालते हैं जो नुकसानदायक है। इसके बावजूद इस साल भी उनका काम हल्का नहीं है।स्थानीय शिवभक्तों ने आगे के तीनों सोमवार के लिए उनका डीजे बुक कराया है।
