आंवला-: ई-रिक्शा वाले ने थाने के सामने की आत्मदाह की कोशिश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

bareillydarpanindia.com

 

 

बरेली। थाना आंवला में एक ई-रिक्शा चलाने वाले ने थाने के सामने अपने ऊपर ज्वलनशील सामग्री दाल कर आग लगाने की कोशिश की। रिक्शे वाले के इस कदम से पुलिस में अफरातफरी मच गयी। जल्दबाजी में थाना गेट पर पहुंच कर पुलिस ने व्यक्ति को समझा बूझा कर थाने के अंदर लेकर आयी।

क्यों करना चाहा रहा रिक्शावाला आत्मदाह ?
ई-रिक्शा चालक बहुत परेशान था क्युकी उसके द्वारा उधार दिए हुए पैसे न मिलने पर उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया था परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इससे आहत होकर ई-रिक्शा वाले ने यह कदम उठाया।

मोहल्ला खेड़ा निवासी हरद्वारी लाल ने बताया कि वे ई-रिक्शा चालक हैं। अपने रिक्शे से सरिया, सीमेंट, रेता, बजरपुट ढोने का काम करते हैं। उसने बताया एक युवक जो खुद को एक चिटफंड कंपनी का संचालक बताता था। उसकी दो साल पहले आरोपी से मुलाकात हुई। कुछ दिनों बाद युवक ने उनसे अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर एक महीने में लौटाने का वादा करके एक लाख रुपये ले लिए और बदले में एक चेक दे दिया। काफी समय तक रकम वापस न करने पर जब ई-रिक्शा चालक ने पेमेंट लेने के लिए बैंक में चेक जमा किया तो युवक के खाते में पर्याप्त रकम न होने की बात कहकर बैंक ने चेक वापस कर दिया।

उसने ने बताया कि इस मामले में उन्होंने थाना पुलिस से कई दिन पहले शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त रकम अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की थी। आरोपी पर पहले भी धोखाधड़ी सहित अन्य मामले दर्ज हैं। इधर, कोतवाल सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से थाने में बिठाकर बातचीत की गई। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें