bareillydarpanindia.com
महंत बृहस्पति गिरी ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का लगाया आरोप
पुलिस ने किया एनकाउंटर एसएसपी से की शिकायत
बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के नंदोसी के रहने वाले व्यक्ति ने अपने पुत्र का फर्जी एनकाउंटर दिखाकर पर में गोली मारने तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने की शिकायत एसएसपी से की है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के नंदोसी के रहने वाले महंत बृहस्पति गिरी ने अपने पुत्र राम का फर्जी एनकाउंटर कर उसके पैर में गोली मार देने की शिकायत की है।

महंत बृहस्पति गिरी का आरोप है कि बीती 29 जुलाई को उसके पुत्र के किराए के आवास पर सादा वर्दी में 5-6 लोग आए जो खुद को कैंट थाने के पुलिसकर्मी बता रहे थे। बताया कि उसके पुत्र को यह लोग उठाकर ले गए जब उसकी पत्नी ने रोकने का प्रयास किया तो थप्पड़ मार कर उसे भी गाड़ी में बैठा लिया। उसकी पत्नी को सीबीगंज थाना छोड़कर चले गए और उसके पुत्र को कैंट थाने की हवालात में बंद कर दिया। 29-30 जुलाई की मध्यरात्रि में उसके पुत्र को जंगल में ले जाकर उसके पैर में गोली मार दी और फर्जी वीडियो बनाकर एनकाउंटर दिखा दिया। बाबा बृहस्पति गिरी ने बताया कि इस तरीके से उसके पुत्र की गोली मारकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया है। उसके पुत्र ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया था कि उसके पैर में गोली मारी जाती। लोगों के बहकावे में आकर उसके पुत्र का कैंट थाना पुलिस ने जीवन बर्बाद कर दिया। बाबा प्रसाद गिरि ने इस फर्जी एनकाउंटर की जांच करने की एसएसपी से गुहार लगाई हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके पुत्र को उठाए गए स्थान से लेकर थाना कैंट तक अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी फुटेज जांच की जाएगी तो सारा मामला खुलकर सामने आ जाएगा। उन्होंने अपने पुत्र के फर्जी एनकाउंटर की जांच उपरांत दोषी कैंट थाना पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।नही तो मुख्यमंत्री के पास जाकर करेंगे शिकायत।
