शाही में कामरान, सोनू और ताज़ीम के घर पहुँचे हज़रत अदनान रज़ा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

bareillydarpanindia.com

शाही में कामरान, सोनू और ताज़ीम के घर पहुँचे हज़रत अदनान रज़ा

बरेली। नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत अदनान रज़ा क़ादरी कल रात इशा की नमाज़ के बाद शाही पहुँचे और मथुरापुर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए कामरान, सोनू और ताज़ीम के घरवालों से मिले। हज़रत अदनान रज़ा एक-एक कर तीनों के घर गए और दर्दनाक हादसे पर अफ़सोस ज़ाहिर किया।

(आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत अदनान रज़ा क़ादरी शाही में कामरान, सोनू और ताज़ीम के घर पहुँचे हज़रत अदनान रज़ा,

उन्होंने तीनों की मग़फ़िरत के लिए दुआ की। नबीरा-ए-आला हज़रत ने तीनों लड़कों के पिताओं को गले लगाकर भरोसा दिलाया कि आरएसी उनकी हर तरह से मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए जुनैद की सेहत के लिए भी दुआ फ़रमाई इस मौके पर अदनान मियां के साथ मुफ्ती उमर रज़ा हाफिज इमरान रज़ा मुशाहिद रफत मोहम्मद जुनैद हनीफ अजहरी सईद सिब्तैनी सय्यद मुशर्रफ हुसैन हाफिज नईम अख्तर मौलाना नसीम बरकाती काशिफ रज़ा उवैस खान मौलाना इशरत रज़ा मौलाना तारीफ बरकाती फुरकान रज़ा मोहम्मद शानू रिजवान रज़ा सलमान रज़ा आरिफ रज़ा जावेद रज़ा ताज रज़ा सहित बड़ी तादाद मे आर ए सी के पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool