bareillydarpanindia.com
आंवला तहसील के ब्लॉक मझगबा में ग्राम बरा सिरसा में कोटे के प्रस्ताव की हुई बैठक
उत्तर प्रदेश / बरेली(आंवला) -पंचायत बरा सिरसा में पूर्व घोषित एजेंडे के अनुसार प्रस्ताव की हुई खुली बैठक जिसे पंचायत घर में रखा गया था चुनाव के दौरान तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया अवनेश पुत्र नत्थूलाल,अवनेश पुत्र बाकेलाल एक महिला खिला पत्नी जीवन सिंह ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया काफी समय देने के बाद काउंटिंग प्रारंभ की गई अवनेश कुमार पुत्र बांकेलाल के पक्ष में बीस पुरुष रहे अबनेश पुत्र नत्थू लाल के पक्ष में एक सौ सत्तावन पुरुष और एक सौ सात महिला व खिला पत्नी जीवन लाल के पक्ष में कुल तेरह महिलाओं ने अपना पक्ष रखा उसके बाद खिला देवी पत्नी जीवन लाल को लगा कि उनके पक्ष में महिला कम है वह चुनाब को छोड़कर चली गई उसके पश्चात अवनेश नत्थुलाल के पक्ष में ज़्यादा लोग रहे इस प्रस्ताव में सभी प्रकार के शासनादेश का नियमपूर्वक पालन किया गया है किसी तरह को कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
Advertisement
