106 वें उर्स-ए -रज़वी की मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर बरेली में तैयारियां लगभग पूरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

106 वें उर्स-ए -रज़वी की मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर बरेली में तैयारियां लगभग पूरी

उत्तर प्रदेश / बरेली -हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी* की सरपरस्ती व व सदारत में होने वाले 106 व उर्से रज़वी को लेकर मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में तैयारियों का उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने जायज़ा लिया | उर्स प्रभारी ने बताया कि उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और आखरी चरण में हैं,जो कुछ काम रह गए हैं वो जल्द से जल्द निपटा लिए जायेंगे | उन्होंने बताया कि वालिंटियर्स हर चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे ज़ायरीन व अवाम को बेहतर सहूलत देने के लिए सभी रज़ाकारों से मशवरे भी मांगे गए,और वालिंटियर्स से अपील की कि ज़ायरीन के साथ अदब से पेश आये, और कोशिश करें कि ज़ायरीन की हर तरह से उनकी मदद करें |

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने कहा कि जिस अज़ीम हस्ती का हम उर्स मनाने जा रहे हैं उसे दुनिया मुजद्दिदे आज़म मानती है, दुनिया के बड़े-बड़े दानिशवर (बुद्धिजीवी) ये देख कर हैरान हैं कि इमाम अहमद रजा की जाते गिरामी इतने विषयों में कैसे माहिर थे। ऐसी शख्सियत सैकड़ों साल बाद कोई एक पैदा होती है।आपके दुनियाभर में करोड़ों अनुयायी हैं,उन्होंने बताया कि उर्स रज़वी में देश विदेश से उलेमा किराम व लाखो ज़ायरीन आते हैं और उर्स मे शिरकत फरमाते हैं उनके जलपान की बड़े स्थर से व्यवस्था की गई है हमारी कोशिश हे किसी भी जायरीन को कोई परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ हमारे एक हजार वॉलिंटियर्स पूरे दमखम के साथ ज़ायरीन की खिदमत करेंगे l

इस मौके पर मुफ़्ती सय्यद अजीमुद्दीन अज़हर ने अपने ख़िताब में फ़रमाया कि आला हज़रत ने अपनी ज़िन्दगीभर दीने इस्लाम की ख़िदमत की और इश्क़े रसूल का जाम पिलाया जिस वजह से आपको पूरी दुनिया ने सुन्नी मुसलमानो का पेशवा व इमाम माना, उन्होंने फ़रमाया कि यह उर्से आला हज़रत का यह ही पैग़ाम है कि हम मसलके आला हज़रत के पाबंद रहे और बरेलीवासियों को आला हज़रत के मेहमानों की खूब ख़िदमत करनी चाहिए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हों, यह आला हज़रत की बारगाह में सच्चा खिराजे अक़ीदत है |
उर्स के मौके पर डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद मोइन खान अब्दुल्लाह खान , कौसर अली,, यासीन खान, अज़मत खान, आबिद नूरी, नदीम सोभनी, अली रज़ा, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, समरान खान आदि लोग उर्स की तैयारियों में जुटे हैं l

Advertisement

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai