मोटरसाइकिल फिसलने से एक युवक की मौत एक घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

मोटरसाइकिल फिसलने से एक युवक की मौत एक घायल

ऑवला
मनोना धाम से बाइक द्वारा अपने घर सिंगपुर जाते समय मोटरसाइकिल कसुमुरा निकट अनियंत्रण होकर फिसल गई जिसमें सिंगपुर निवासी सोनू कश्यप पुत्र देशराज कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए. वा रवि कश्यप पुत्र चंद्रकेश निवासी फतेहपुर उतमा जिला संभल थाना हयात नगर दोनों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस द्वारा सी .एस .सी ऑवला लाया गया जिसमें डॉक्टरों की टीम में सी .एस .सी प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार एवं फार्मस्टिक नरेंद्र कुमार वा बाड़बॉय रवि सिंह मौजूद रहे टीम के द्वारा घायलों की जांच कर काट्रीटमेंट किया जिस में रवि कश्यप को मृतक बताया मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा जिसमें चौकी प्रभारी बलवीर सिंह . एस .ई. पवन कुमार . एस .ई. रहमत अली .हवलदार मुलायम सिंह .कांस्टेबल सचिन कुमार मौजूद रहे पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा करने के उपरांत शंव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा गया ।

ADVERTISEMENT

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai