BAREILLY
उत्तर प्रदेश –बरेली जिला अधिकारी और एसएसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा के सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा
बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के दृष्टिगत आज जिला अधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं।
जिला अधिकारी और एसएसपी महोदय ने परीक्षा संचालन में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी, अव्यवस्था या अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निरंतर निगरानी और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया।
