BAREILLY
जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ा तब-तब परमात्मा पृथ्वी पर अवतरित हुयें
कृष्ण जन्मोत्सव में भजनों पर भक्तों ने किया नृत्य
बरेली। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने वामन अवतार, राजा अम्बरीक का प्रसंग सुनाया ।
कृष्णानगर कालोनी में चल रहे सहस्त्र चण्डी यज्ञ एवं श्रीमद् भागवद महापुराण कथा के चौथे दिन सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य रमाकान्त दीक्षित ने राक्षस राज दानवीर राजा बाली की भी कथा सुनाई। इस अवसर पर वामन अवतार का झाँकी रुप में प्रत्यक्ष दर्शन हुआ । तदोपरान्त कर्मयोगी भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई उन्होने कहा जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ा है तब-तब परमात्मा पृथ्वी पर अवतरित हुयें हैं । प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि श्रृष्टि का सार सिर्फ परमात्मा है। भगवान कृष्ण जन्मोत्सव में नन्हे बालक ने भगवान का रूप धारण कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया सभी ने कृष्ण जन्म के ‘नन्द के घर आनन्द भयों’ भजन पर नृत्य किया तथा मिठाई एवं खिलौने बांट कर बधाई दी। वहीं इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र में यज्ञशाला में सहस्त्रचंडी यज्ञ जारी रहा। याज्ञाचार्य मोहित शास्त्री ने भक्तजनों से विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ माता काली, लक्ष्मी व सरस्वती के लिए आहुतियां दिलवाई। 41 ब्राहाम्णो ने दुर्गा सप्तशती पाठ किया।

इस अवसर पर सीमा, विजय अग्रवाल,दीपेश,निशी अग्रवाल, पंकज कुमार, शालिनी शर्मा,
छाया दीक्षित, सविता दीक्षित,गरिमा, विजय कमांडो, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, पंकज भारद्वाज सुभाष अग्रवाल, नवीन अग्रवाल,विवेक मित्तल,निशांत अग्रवाल समेत भारी संख्या में ब्राहाम्ण व भक्तगण उपस्थित रहे।










