देश भर की कुछ ख़ास खबरों पर एक नजर बरेली दर्पण इंडिया पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देश भर की कुछ ख़ास खबरों पर एक नजर बरेली दर्पण इंडिया पर

आज 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं।
कासिमपुर हॉल्ट : जायस सिटी
जायस : गुरु गोरखनाथ धाम
मिस्हरौली : मां कालिकन धाम
बनी : स्वामी परमहंस
निहालगढ़ : मां अहोरवा भवानी धाम
वारिसगंज हॉल्ट : अमर शहीद भाले सुल्तान
फुरसतगंज : तपेश्वर धाम

यूपी की योगी सरकार ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दी है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर को देशविरोधी कॉन्टेंट पोस्ट करने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. इसके अलावा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताने वालों को आठ लाख रुपये तक का विज्ञापन भी दिया जाएगा.

यूपी –इस पॉलिसी के तहत विज्ञापन का लाभ लेने के लिए कॉन्टेंट प्रोवाइडर को चार श्रेणियों बांटा गया है. इसमें एजेंसी या फर्म को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स के आधार पर बांटा गया है- 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 30 हजार रुपये प्रति महीना. जबकि यूट्यूब वीडियो शॉट और पॉडकास्ट भुगतान के लिए 8 लाख रुपये, 7 लाख रुपये, 6 लाख रुपये और 4 लाख रुपये रखा गया है.

बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है. वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ. इस दौरान हावड़ा में कई जगह बस ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया. ऐसे ही एक ड्राइवर ने बताया कि आज बंद है इस वजह से वह सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं.

यूपी –उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘आज करहल में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें 10,000 से अधिक रिक्तियां हैं. 50 से अधिक कंपनियों ने यहां प्रतिभाग किया है. 8-35 हजार तक का वेतन सभी नौजवानों को मिलने वाला है. हम करहल के सभी युवाओं और नौजवानों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं.’ पाठक को करहल सीट की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 10 सीटें जीतेगी.  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “सभी 10 सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज़ करेगी।

यूपी -मायावती-अखिलेश के आभार-धन्यवाद का नया दौर, बसपा का आधार वोटर पिछले लोकसभा और उससे पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से निराश है। सपा को उम्मीद है कि ये वोटर उसकी ओर रुख कर सकता है। भले ही लोकसभा चुनाव में बसपा ने कोई सीट न जीती हो, पर यूपी में उसे 9 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले थे। सपा नेतृत्व अच्छी तरह से जानता है कि मायावती को सम्मान देने पर ही यह आधार वोट उन्हें मिल सकता है।

लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा आज, वृहद रोजगार-ऋण मेले का सीएम करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे कार्यक्रम में होंगे शामिल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सोमना रोड में कार्यक्रम, 5 हजार के अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे, उद्यमियों को 35 करोड़ के ज्यादा का ऋण वितरण, 1,500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण, 705 करोड़ की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

यूपी : गाजियाबाद में BDS की छात्रा ने जहर खा लिया। अस्पताल में भर्ती है। मां का आरोप है कि पारिवारिक झगड़े में एक पुलिसवाला बार-बार कॉल करके उनकी बेटी को पुलिस चौकी पर बुला रहा था। इससे वो डिप्रेशन में आ गई थी।

लखनऊ– घूमने फिरने के लिए 40 हजार रुपये प्रतिमाह देगी सरकार, प्रदेश सरकार की योजना के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन, स्नातक व उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60% जरूरी, 40 साल तक की उम्र वाले स्नातक आवेदन कर सकते हैं, शोधार्थियों को पारिश्रमिक व क्षेत्र भ्रमण के लिए रुपये दिए जाएंगे

यूपी : अलीगढ़ में मेहराज ने पत्नी नगमा की हत्या कर दी। लाश को बाथरूम में डालकर दिल्ली चला गया। 2 दिन बाद सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा। हत्या की सूचना दी। पुलिस घर गई तो लाश पड़ी मिली। दरअसल, नगमा मेहराज पर शक करती थी। वो मोबाइल का पासवर्ड पूछती थी। इसी पर विवाद हुआ और कत्ल कर दिया।

लखनऊ– इकाना में यूपी T-20 क्रिकेट लीग का तीसरा दिन , ,मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपर स्टॉर्स को हराया, कानपुर सुपर स्टार ने 153 रनों का दिया था लक्ष्य, टीम के कप्तान रिंकु सिंह ने खेली कप्तानी पारी, उवैश अहमद की पारी ने दिलायी टीम को जीत,

लखनऊ- देर रात कॉस्मेटिक व्यापारी को दबंगों ने पीटा , दुकान बन्दकर घर जा रहे चेतन बाल्मिकी पर हमला, पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने किया हमला, घायल, पुलिस ने चेतन को ट्रॉमा में इलाज के लिए कराया भर्ती,पीड़ित ने तीन नामज़द व अज्ञात दबंगों के खिलाफ दी तहरीर , महानगर कोतवाली के लवकुश नगर का मामला

लखनऊ– बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्यता अभियान आज , अभियान की आज आयोजित होगी कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी कार्यशाला में लेंगे हिस्सा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद,10 बजे सहकारिता भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

लखनऊ– बुज़ुर्ग किसान की कुल्हाड़ी से की गई हत्या, कई वार करके उतारा गया मौत के घाट, शाम को कुल्हाड़ी लेकर खेत गया था बुजुर्ग किसान, रात लगभग 10 बजे बाग के पास मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,आपसी रंजिश के चलते हत्या जताई जा रही है आशंका ,85 वर्षीय बालवंत की गर्दन, सिर और पीठ पर कई वार, बंथरा थानाक्षेत्र के भटगांव का है पूरा मामला

रायबरेली– बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने , लचीले व कमजोर तारों से विद्युत पोल पर लगी आग , सड़क पर निकल रहे राहगीरों ने भाग कर बचाई जान , पोल के ऊपर लटकती हुई झाड़ियां के चलते हो रहे हादसे, बछरावां थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव की घटना

अलीगढ़– घर में घुसकर महिला को चाकू मारकर किया घायल, आरोपी की रिश्ते में साली लगती है महिला , घायल कर भागते हुए सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस व परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, गांधीपार्क थाना इलाके के मामू भांजा क्षेत्र की घटना

मेरठ– मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत 31 अगस्त से , पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होकर लखनऊ जायेगी ट्रेन, मेरठ से लखनऊ सात घंटे में सफर तय करेगी वंदे भारत, अभी राज्यरानी एक्सप्रेस इसी रूट पर 8 घंटे लेती है

आगरा– महिला सशक्तिकरण को लेकर आगरा पुलिस का अभियान , एसीपी कोतवाली सहित थाना पुलिस छात्राओं के बीच पहुंची, स्कूली छात्राओं को दी गुड टच, बैड टच की जानकारी , सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संवाद, तीन घंटे तक चला संवाद, 200 महिलाएं व छात्राएं रही मौजूद

बागपत– शाखा से लाखों रुपए गबन करने का मामला, शाखा प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फाइनेंस कंपनी से हुआ 6 लाख रुपए का गबन, आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी से हुए गबन ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू , बागपत कोतवाली में गबन का हुआ मुकदमा दर्ज

कन्नौज– घर के बाहर सो रही किशोरी संग दुष्कर्म की वारदात, किशोरी के पिता ने दो युवकों पर लगाया आरोप, एक माह बाद किशोरी के साथ थाने पहुंचा पीड़ित पिता,पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच , जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

बागपत– कार और ऑटो की भिड़ंत में घायल महिला की मौत, महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत , पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की शुरू , चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौट गांव के पास हुआ था हादसा

हरदोई– पुलिस जीप पलटने से महिला सिपाही शशि सिंह की मौत, उप निरीक्षक प्रणवीर सिंह, सिपाही शुभम व मनोज घायल, सभी घायलों का सीएचसी संडीला में चल रहा इलाज,सभी पुलिस कर्मी कासिमपुर थाने में है तैनात , कासिमपुर थाना क्षेत्र के कहली के पास हुआ हादसा

मैनपुरी– कक्षा 12 की दो छात्राओं की संदिग्ध पारिस्थिति में मौत , छात्राओं ने पेट में दर्द होने की परिजनों से कही थी बात , एक सीएससी कुरावली व दूसरी जनपद एटा में थी भर्ती , इलाज के दौरान दोनों छात्राओं की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू , मृतक छात्राओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कुरावली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला

संतकबीरनगर– तेज रफ्तार का कहर डिवाइडर से टकराई एंबुलेंस, ड्राइवर की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली खलीलाबाद के बाईपास रोड की घटना

एटा– भारत समाचार की खबर का हुआ दमदार असर, एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, SO ने चोरी के मामले में 2 लोगों को खिलाई थी कसम, कसम खिलवाने का वीडियो हुआ था वायरल, खबर का संज्ञान लेते हुए दोषी पाए जाने पर एक्शन, SO जैथरा राजकुमार सिंह को किया लाइन हाजिर

देहरादून– जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा, आसपास के नालों में भरा पानी और मलवा, प्रशासन की लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने की अपील, क्षेत्र में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी, जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन तंत्र किया गया अलर्ट, किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति की सूचना नहीं

दिल्ली– बीजेपी ने प.बंगाल में आज बंद का ऐलान किया, प.बंगाल में आज 12 घंटे का बांग्ला बंद बुलाया

 

यूपी –69000 शिक्षक भर्ती का मामले के दोनों पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के बाद अब अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। अभ्यर्थियों ने हाल ही में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दाखिल की है। उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष सुनने के लिए अपील की है। दूसरी तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लगातार ईको गार्डेन में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने दो सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा की है।

जन्माष्टमी–ये आराध्य के प्रति उनके भक्तों का लगाव था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बांकेबिहारी की मंगला आरती में एक झलक पाने को श्रद्धालु व्याकुल हो गए। मंगलवार को रात 1.55 बजे होने वाली मंगला आरती के लिए पांच घंटे पहले से ही श्रद्धालु मंदिर के आसपास पहुंच गए। सेवायत, सेवाधिकारी, यजमान और कुछ वीआइपी समेत करीब छह सौ लोगों को मंगला आरती दर्शन की अनुमति दी गई। आरती में ठाकुर जी की मोहक छवि देख श्रद्धालु गदगद हो गए।

यूपी –में बारिश का दौर लगातार जारी
मौसम विभाग ने आगमी दिनों में बारिश की जताई आशंका
प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है
दक्षिणी हिस्से में बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार
प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर व गाजीपुर में होगी बारिशसुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना

सुल्तानपुर–सांसद संजय सिंह आज आएंगे MP-MLA कोर्ट सुल्तानपुर HC से जमानत मिलने के बाद मुचलका भरेंगे संजय सिंह 22 अगस्त को संजय सिंह को हाईकोर्ट ने दी है जमानत

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool