BAREILLY
चार माह की गर्भवती महिला को मारकर लाश गायब करने का पिता ने लगाया आरोप
बरेली । जिला बदायूं के थाना बिनावर के गांव रसूलपुर निवासी कैलाश चंद्र यादव का आरोप है उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी और उसकी लाश को गायब कर दिया कैलाश चंद्र ने एसएसपी से लड़की की हत्या का पता लगाकर ससुरालयों पर कार्रवाही की मांग की है।
कैलाश चंद्र यादव पुत्र छविनाथ का कहना है कि अपनी बेटी आरती की शादी 3 साल पहले बरेली के थाना विशारतगंज के गांव सिसौना निवासी यतेंद्र पुत्र रामवीर के साथ की थी । शादी के दौरान परिवार वालों ने पुत्री के साथ के 9 लाख का दहेज दिया था। इस बीच शादी के कुछ समय बाद परिवार वाले दहेज को लेकर आरती को प्रताड़ित करते थे। आरती के पिता कैलाश का आरोप की पति यतेंद्र, ससुर रामवीर,सास जनता देवी,देवर व अन्य परिवारजन आरती को लेकर आए दिन दहेज में 5 लाख रुपए व एक कार को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। आरती जब रक्षाबंधन पर मायके आई थी तो उसने अपने परिवार वालों को रो-रो कर सारी कहानी बताई थी। परिवार का आरोप है मांग पूरी न होने पर उन्होंने आरती की हत्या कर दी लाश गायब कर दी । मृतका के भाई ने बताया ससुराल वालों ने फोन करके बताया की आरती की तबीयत खराब है लेकिन जब घर पहुंचे तो आरती घर पर नहीं थी और उसकी लाश ग़ायब थी। आरती चार माह की गर्भवती थी फिलहाल परिवार वालों ने पति सास ससुर देवर समेत अन्य संबंधियों पर आरती की हत्या का आरोप लगाया है। एसएसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
ADVERTISEMENT
