BAREILLY
ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत नहीं हो सकी पहचान
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेन से गिर कर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने को कोशिश की लेकिन मृतक की पहचान नही हो पाई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को रेलवे स्टेशन भिटौरा के स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो से अवगत कराया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति रेलवे लाइन पर थानपुर ग्राम के पास गिरा हुआ पड़ा है।
सूचना पर एसआई दिलशाद अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा एक 27 वर्षीय युवक जिसके सिर व शरीर में काफी चोट है रेलवे लाइन बिल्कुल किनारे थानपुर गांव के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर शिनाख्त की कार्रवाई कराई गई किंतु कोई व्यक्ति पहचान नहीं पाई।
उक्त व्यक्ति की तलाशी में कोई पहचान सुनिश्चित करने के कागजात नहीं मिले उसके दाहिने हाथ पर बल्ली सिंह नाम लिखा है।
मृतक के शव को कब्जा पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
